✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🛑बनकटी,बस्ती….सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशनुसार सार्थक सेंगर पुलिस उपाधीक्षक रुधौली के कुशल पर्यवेक्षण मे लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह कुशल निर्देशन एवं मौजूदगी में अपनी टीम के साथ का0 रजनीश यादव,का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 राजन प्रजापति,म0का0 अनिता यादव,म0का0 कंचन मिश्रा के द्वारा मु0अ0सं0 276/2022 धारा 3(1) उत्तर-प्रदेश गैंगेस्टर अधि0 थाना मुण्डेरवा,बस्ती से सम्बन्धित 02 अभियुक्ता पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपये के पुरष्कार घोषित वांछित अभियुक्ता हेमा पत्नी स्व0 रामजी निवासी करवल कालोनी किठुरी थाना मुण्डेरवा उम्र (45), रंजीता पत्नी दिलीप कुमार निवासी करवल कालोनी किठुरी थाना मुण्डेरवा (35) जनपद बस्ती को स्थान कस्बा मुण्डेरवा के पास रोड पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता हेमा एवं रंजीता को गिरफ्तार किया गया । इनके लोगों के ऊपर पहले से मुन्डेरवा थाने मे कई मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तारी करते समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का पालन किया गया।एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष, महेश सिंह,का0 रजनीश यादव,का0 राजन प्रजापति यादव,का0 धर्मेन्द्र कुमार,म0का0 कंचन मिश्रा, म0का0 अनिता यादव थाना लालगंज आदि लोग मौजूद रहे।