🔴बस्ती बनकटी……लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति होने के कारण फरियादियों को वापस लौटना पड़ा । राजस्व निरीक्षकों व थाना लालगंज पुलिस की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई ।अधिकतर मामले राजस्व विभाग से जुड़े रहे। राजस्व विभाग के अधिकारी के समाधान दिवस में न होने पर भूमि विवाद के कई मामले का निस्तारण नहीं हो सका और उन्हें वापस लौटना पड़ा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 15 प्रार्थना पत्र आए जिनमें से एक मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हैं। बाकी 14 मामले राजस्व के थे।
इस अवसर पर चंद्रकांत पान्डेय चौकी प्रभारी रखौना, आशुतोष शुक्ला चौकी प्रभारी लालगंज,सूर्यभान यादव चौकी प्रभारी महसो और किरण भास्कर चौकी प्रभारी महादेवा व म०क०स्वीकृति मिश्रा, नेहा जयसवाल, पूनम,व लालगंज थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।