✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती, बनकटी…. लालगंज थाने पर पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक मे आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार बैठक कर रहा है।ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

इसी क्रम में दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रुधौली अंबिका प्रसाद के निर्देशानुसार लालगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव भुवनी,बर्रोहिया हटवा, गौरा धुंधा, कस्बा लालगंज, महसो, बानपुर में पड़ने वाले समस्त करबला का पैदल चल कर भौतिक निरीक्षण करने के बाद थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की।

बैठक के दौरान ताजिया रखने वाले व क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ-साथ किसी भी प्रकार की जानकारी तत्काल साझा करने की सलाह दी ।जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके। और उन्होंने कहा जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर थाना लालगंज के सभी स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे।