✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती,बनकटी…..थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बुद्धवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारो, गाँवो के प्रधानों, कोटेदारों व विशेष पुलिस अधिकारियों व कावर यात्रा के संबध मे शासन के द्वारा निर्गत विभिन्न दिशानिर्देशो से अवगत कराते हुए तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कावर यात्रा के लिए हाइवे पर एक लेन( बायीं ) तरफ निर्धारित किया गया है। उसी लेन पर सड़क से 20 फिट कि दूरी पर बायीं ओर ही कावरियों के खाने -पीने ,विश्राम करने आदि सभी प्रकार की सुविधाओं कि ब्यवस्था कि गयीं है।कावर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के धार्मिक चिन्ह,हथियार, तलवार, लाठि-डंडा आदि लेकर कावर यात्रा नही करना है।आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारत वर्ष मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।कावर यात्रा के दौरान छोटा ध्वज साथ लेकर चलें जिससे जनसामान्य मे देश भक्ति राष्ट्रीय एकता व देश के प्रति समर्पण कि भावनाओं का विकास ज्यादा से ज्यादा हो,और कावर यात्रा के दौरान दूसरे सम्प्रदाय व बाहुल्य क्षेत्रों से गुजरते समय उत्तेजक ध्वनि, आपत्तिजनक नारे न लगाऐ,जिससे किसी की भावनाएँ आहत हो,कावर यात्रा के दौरान आप अपना आई0डी0 एवं अपना तथा अपने सम्बन्धियो का मोबाइल नं0 अपने पास सुरक्षित रखें। आप सभी लोग से अपिल है कि यात्रा के दौरान ट्रेन, बस आदि संसाधनों के छत पर बैठ कर खतरनाक तरिके से यात्रा ना करें।

इस अवसर पर थाना लालगंज के सभी स्टाफ व क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।