क्या यादव जाति होने के नाते नहीं मिलेगा मृतक आश्रितों को सहयोग

✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा- थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत गांव अड़ींग में विद्युत आदर्श स्कूल के पास भूरा रेती में रखे हुए ट्रांसफार्म पर बिजली सही करते वक्त आये करंट से एक संविदा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडीग के यादव मोहल्ला निवासी दिनेश यादव पुत्र नवल सिंह यादव, मुकेश यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है शाम के वक्त बिजली खराब होने पर बिजली घर से सडाउन लेकर विद्युत ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे थे इसी दौरान करंट आ गया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। घटना से हड़कंप मच गया भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए पुलिस को सूचित कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दिनेश यादव को मृत घोषित कर दिया घायल मुकेश के परिजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है घटना से मृतक और घायल के परिजनों में कोहराम मच गया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर आ गए पुलिस ने मृतक के शव का पुलिस द्वारा लगभग 12 घंटे बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने उसका क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन राम मोहन शर्मा व एसडीएम गोवर्धन की
उपस्थिति में सभी लोगों के सामने आश्वासन देने के बाद व मृतक आश्रित को मिलने वाली समस्त सहायता को दिलाने का आश्वासन देने के बाद गोवर्धन एसडीएम के दिये गए आश्वासन के पश्चात। मृतक के शव के अंतिम शव को मुखाबनि दी गई परंतु सवाल ये उठता है कि कोई भी विद्युत विभाग का जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर व संविदा कर्मचारी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचा इससे विद्युत विभाग के अडिंग बिजलीघर के कर्मचारी व उच्चाधिकारियों के कारनामों पर भी सवालिया निशान लगते हैं ? इसी को देखते हुए स्थानीय निवासियों में आक्रोश है कि मृतक आश्रितों के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारी मृतक दिनेश यादव के लिए ठेकेदार द्वारा ₹500000 मृतक आश्रितों के लिए मृतक के खाते में डाले गए हैं वहीं शासन व प्रशासन द्वारा यादव जाति को अछूता समझते हुए ना तो कोई किसी भी राहत कोष से किसी प्रकार का राहत देने की नियत से मृतक आश्रितों को धन राशि प्रदान की गई है और ना ही किसी भी प्रकार का किसी भी तरीके से मृतक आश्रितों को सहूलियत की नियत से मृतक आश्रितों को सहयोग किया गया है आखिर लोगों का मानना है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी सरकार के नुमाइंदे यादव विरोधी नीतियों पर चलकर काम कर रहे हैं वहीं लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले थाना मगोर्रा अंतर्गत तीन मासूम तालाब में डूब गए थे उसके लिए तत्काल प्रभाव से एसडीएम गोवर्धन द्वारा 1200000 रुपए का घटनास्थल पर जाकर चेक दिया गया था क्योंकि वह जाट समुदाय से ताल्लुकात रखते थे वही लोगों का दबी जवान से कहना है कि यहां गोवर्धन के ब्लॉक प्रमुख विपिन चौधरी हैं और वह जाटों की खुलपट्टी से अपने आप को बहुत जुड़ा हुआ मानते हैं और वही के निवासी हैं उनकी वजह से यह चेक दिया गया था वही लोगों का यह भी कहना है कि आज मृतक के अंतिम संस्कार में विपिन चौधरी भी मौजूद थे परंतु उन्होंने घटनास्थल पर ही मृतक आश्रितों के लिए कोई भी धनराशि देने व दिलाने की जहमत तक नहीं उठाई आखिर क्यों यादव जाति से होने के नाते ना तो विद्युत विभाग की तरफ से मृतक आश्रितों के लिए कोई सहायता प्रदान की गई है मात्र क्षेत्राधिकारी पुलिस राम मोहन शर्मा व एसडीएम गोवर्धन की तरफ से एक ही रटा रटाया जवाब आया कि जो भी सहायता होगी कानूननी तौर पर की जाएगी वही जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख गोवर्धन विपिन चौधरी उनकी राह में रहा मिलाते हुए नजर आए खैर मृतक के अंतिम संस्कार तक जनप्रतिनिधि से लेकर एसडीएम गोवर्धन और क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने मृतक और घायल के परिवारी जनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।