🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुद्धवार क्षेत्र के दुबौली में किसान उत्पादन संगठन एफ पी ओ आकिब जावेद द्वारा किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पाठशाला का आयोजन  किया गया। इस दौरान कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानो से सीधे संवाद किया और बीमा तथा कृषि की उपयोगिता के विषय में लोगो को बताया और किसानो से वार्ता की। उन्होंने कहा कि ये हम सब के लिये बड़े सौभाग्य की बात है की देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75 साल हम सभी अपनी आखो से देख रहे है। हमारे देश में 14 करोड़ किसान है सभी किसानो को फसल बीमा का लाभ मिले।इस कार्यक्रम का यही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बीमा एक माडल है। सरकार की यह कोशिश है कि किसानो को प्रीमियम कम पड़े और फसलो के नुकशान होने पर उनको ठीक से मुवावजा मिले। इस योजना के लिये किसान बड़ी संख्या में जुड़ रहे है। उन्होंने बताया की किसानो के लिये फसल बीमा बहुत ही जरुरी है। बीमा से किसानो के खेतो में किसी भी प्राकर की दैविक आपदा या नुकशान होने पर किसान को भरपाई की जाएगी। किसानों को पीएम किसान में ई केवाईसी, किसान मानधन योजना में पंजीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन आदि किया गया।
उक्त अवसर पर अरबिंद गौतम , जितेंद्र यादव , बृजेश सिंह, जमीउल्लाह खान , रामप्रसाद यादव ,देवगन यादव आदि उपस्थित रहे ।