✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर । मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों द्वारा लगातार बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब से मौत होने पर खबर लिखने पर विवादित बयान दिया कि पत्रकार को शराब नहीं मिलता है, तो शराबबंदी पर सवाल पत्रकार उठाते हैं और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ खबर लिखते है। इस बयान की कड़ी निंदा मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार ने तीखे शब्दों में किया । उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह कथन निंदनीय है। पत्रकार समाज र
तो दिशा और दशा दिखाते हैं। यह सरकार पिछले दरवाजे से सत्ता में आने के कारण बौखला गई है । नशा तो इस श्रीमान को चढ़ा है ,जिसे जनता देख रही है। सत्ता के नशे में मर्यादा को ललन सिंह लांघ दिए हैं ,जो अशोभनीय है। विधायक प्रणव यादव ने आगे कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के विरुद्ध इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी करना कहीं से उचित नहीं है।