✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी
अपराध व अपराधियों के खिलाफ एक तरफ सरकार के सख्त कदम तो दूसरी ओर महिला दरोगा को आरोपी ने दी धमकी,सूत्रों के मुताबिक लगभग आधा दर्जन संगीन धराओ मे आरोपी के खिलाफ दर्ज है इसी थाने पर मुकदमा

एक तरफ पुलिस अधीक्षक इला-मारन जी जिले मे शान्ति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बा चौराहे पर स्वंम फ्लैग मार्च करते रहते है । वही दूसरी ओर मोहनगंज थाना के अन्तर्गत कई संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज मोहनगंज थाने मे तैनात महिला दरोगा को फोन पर आरोपी ने अशब्दो का प्रयोग करते हुये वर्दी उतरवाने तक की दे डाली धमकी  सूत्र बताते हैं मोहनगंज थाना के अन्तर्गत पूरे शुक्ल मजरे भगीरथ पुर इजहार पुत्र मुस्ताक अब तक लगभग चार  लडकियो के साथ छेड़छाड़ से लेकर बलात्कार जैसे मामले में नाम बताया जा रहा है

पीडित परिजनो के द्वारा मोहनगंज कोतवाली मे मुकदमा भी पजिकृत है।  इजहार ने शाहमऊ निवासी सीबित्री पुत्री शिव सागर को भी अपने चगुंल मे फसा लिया साबित्री की शादी महराज गंज थाने के अन्तर्गत हुई थी उसके पति को काम के वास्ते पहले शहर मे बुला लिया फिर उसकी पत्नी साबित्री को भी बुला लिया कुछ दिन बाद पति को घर भेज दिया और उसके बीबी के साथ रगंरगलिया बनाने लगा जब पति को जानकारी हुयी तो पत्नी की शिकायत पति ने सास ससुर से की जब दोनो घरो के लोगो ने इसका विरोध किया तो महिला साबित्री दोनो के खिलाफ तहरीर दी वर्षों से ये सिलसिला चलता रहा । गांव संभ्रांत लोगो ने सावित्री को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका प्यार का भूत इजहार के लिया बरकरार रहा। मां बाप बेटा बेटी मायका ससुराल नाता रिस्ता गांव समाज छोडकर उसी इजहार के साथ रहने लगी । उसके चगुल मे इस तरह उलझती गयी कि आये दिन अपने पति व मां बाप के खिलाफ थाने मे फर्जी तहरीर देती रही । इसी क्रम आज किसी बात को लेकर मोहनगंज थाने मे तहरीर प्राप्त हुये जिसमे महिला उत्पीड़न को देखते हुये अभियुक्त इजहार को जब महिला दरोगा ने फोन किया तो इजहार ने आपना आपा खोते हुये महिला दरोगा को जमकर गाली व अशब्दो से नवाजा यहा तक की खाकी को उतराने तक की आरोपी ने महिला दरोगो को धमकी. दे डाली आखिर ऐसे दबंग आरोपियों पर किस की छत्रछाया कायम है जो वर्दी को भी देख लेने की धमकी दे डाला देखना अब ये है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ मोहनगंज पुलिस क्या कदम उठायेगी।