रायबरेली। सदर विधानसभा से कांग्रेस ने अंतिम क्षण में अपना प्रत्याशी घोषित किया। पुराने कांग्रेसी डॉ मनीष चौहान पर कांग्रेस ने सदर सीट से भरोसा जताया है । डॉक्टर मनीष चौहान के लिए टिकट की घोषणा होते ही बधाइयों का तांता लग गया और मनीष चौहान के आवास पर जिले के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर व गणमान्य व्यक्ति जीत की अग्रिम बधाइयां देना शुरू कर दिए । वही संगठन के लोग भी पहुंच कर रणनीति बनाना शुरू कर दिए। कांग्रेस संगठन के प्रवक्ता विनय द्विवेदी, निर्मल शुक्ला व डॉक्टर बृजेश सिंह , डॉ डी आर मौर्य, डॉक्टर एसपी दीक्षित ,आनंद अस्थाना, बृजेश लाला सहित हजारों की संख्या में लोग बधाइयां देने आते रहे।

गुरुवार को अंतिम दिन का नामांकन है और कांग्रेस की सदर सीट से डॉक्टर मनीष चौहान नामांकन करेंगे।