Reports Sushil kumar

लखीसराय थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव स्थित टोल गेट पर डीएम के चालक के मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद टोल गेट पर कार्य करने वाले दो कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में एसपी ने लखीसराय थाना के एक पुलिस पदाधिकारी को भी कार्य में लापरवाही बरतने के आराेप में निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर टोल गेट के कर्मी की मानें तो चालक के द्वारा भी दुर्व्यवहार किए जाने के बाद दो पक्ष से विवाद हुआ। जानकारी के अनुसार लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सुशील कुमार, डीडीसी अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी नाव से टाल क्षेत्र बाढ़ प्रभावित लोगों की स्थिति को देखने और राहत पहुंचाने के लिए गए थे। पदाधिकारी के नाव से रवाना होने बाद डीएम ने अपने चालक रामाेतार प्रसाद को वाहन लेकर अपने आवास पर चले जाने को कहते हुए 3 घंटे बाद आने को कहा। डीएम के आदेश के बाद उनके चालक डीएम लिखा हुआ बोर्ड को ढ़ककर टोल गेट के रास्ते आ रहा था। टोल गेट पर पहुंचने के बाद टोल गेट के कर्मी ने वाहन को रोक कर टोल टैक्स मांगने लगा। इसको लेकर विवाद शुरू हुआ जो मारपीट की नौबत तक जा पहुंचा।