🛑उमानाथ यादव –

🟥रायबरेली – प्रदेश सरकार के प्रयास से पंचायती राज निदेशालय कार्यकारिणी समिति लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग 58000 ग्राम प्रधानों में से ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जिलों के 22 ग्राम प्रधानों को उपनिदेशक पंचायत श्री समरजीत यादव के नेतृत्व में

 

 

कर्नाटक राज्य में दिनाँक 06 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 07 दिवसीय एक्सपोजर विजिट में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है। जिसमें रायबरेली जनपद के लालगंज विकास खंड के अंतर्गत मुस्तफाबाद बेलहनी के युवा ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार भी शामिल है। प्रधान अखिलेश कुमार रायबरेली जनपद से शामिल होने वाले इकलौते प्रधान है एवं प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी ग्राम पंचायत में विभिन्न उत्कृष्ट कार्य कर चुके है। इस एक्सपोजर विजिट में ग्राम पंचायतो में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट प्रबंधन, ग्राम पंचायत सचिवालय के कुशल संचालन व जल प्रबंधन तथा 09 विषयगत थीम पर बेहतर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।