🔴देवरिया भटनी

जनपद देवरिया के भटनी विकास खण्ड के न्याय पंचायत सहोपार के सभी परिषदीय विद्यालयो के प्रधानाध्यापको और संकुल प्रभारी की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बीरसिंहपुर के प्रांगण मे खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार यादव के कुशल निर्देशन मे सकुशल सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन ए आर पी प्रमोद कुमार ओझा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश बंदना के साथ हुआ ।प्रमोद कुमार ओझा ने बैठक के उद्देश्य और रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित अध्यापकगण का स्वागत किया तत्पश्चात ए आर पी बृजेश कुमार यादव ने क्रमशः एक-एक विन्दुओ पर उपस्थित शिक्षको से विस्तृत चर्चा की।निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका,स्कूल रेडीनेस , उपचारात्मक शिक्षण, प्रार्थना के समय बच्चो को दी जाने वाली सामान्य जानकारी, शिक्षक संकुल की बैठक और डीसीयफ फार्म को अनिवार्य रूप से भरे जाने,कक्षा मे मानक के अनुरूप श्यामपट्ट,शिक्षक डायरी,शिक्षको का परस्पर कार्य विभाजन,समय सारणी, और विविध स्थानीय समस्याओं पर बैठक मे गम्भीर चर्चा हुई।बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिपिन दुबे ने निपुण भारत के लक्ष्यों के बारे में बताया।
बैठक के अंत मे सभी उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय साहोपार 2 के शिक्षक अजय कुमार दीक्षित ने कहा कि समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा सभी प्रधानाध्यापक यह कोशिश करे की उनका विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त हो। बैठक के दौरान जो विद्यालय और शिक्षक अच्छे कार्य कर रहे है उनकी सराहना और प्रशंसा भी करना आवश्यक है। समय से अपने दायित्यो को पूर्ण करे विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति रहे।बैठक में हरिनिवास यादव,राम आशीष यादव,ज्ञान प्रकाश तिवारी,दिलीप कुमार,विष्णु शंकर यादव,राहुल गौड़,सतेंद्र कुमार,राकेश कुमार पांडेय उपस्थित रहे।