पुलिस ने पकड़ी लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली, मुकदमा दर्ज कर किया सीज

🟥अभिनाश जायसवाल 9918214226

सन्त कबीर नगर/ पौली कस्बे मे लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली के उपर आधा दर्जन मजदूरो को बैठाकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को रविवार की देर रात थाने के पौली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ने गिरफ्त मे लेकर लिया और लकड़ी समेत ट्रैक्टर ट्राली को मोटर अधिनियम की गंभीर धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम लकड़ी के बोटा लदी ट्रैक्टर ट्राली पौली पुलिस चौकी के सामने से होकर गुजर रही थी तो कस्बे मे मौजूद चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र की नजर पड़ गयी। चौकी प्रभारी ने

 

 

 

 

हमराही पुलिसकर्मी से ट्रैक्टर ट्राली को इशारे से रुकवाया और ट्रैक्टर चालक खलीलावाद कोतवाली क्षेत्र के टेमारहमत गांव निवासी आमवाद अहमद से ड्राइवरी लाइसेंस और लकड़ी बोटा लदी ट्राली पर जान जोखिम मे डालकर आधा दर्जन मजदूरो को बैठाने के सम्बन्ध मे पूछा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ड्राइवरी लाइसेंस दिखाने और ट्राली के उपर बैठाने के सम्बन्ध मे कोई जबाब नही दे सका और उल्टे चौकी पुलिस से ही उलझने लगा,जिसपर चौकी प्रभारी ने लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे ले लिया और प्राइवेट चालक की मदद से धनघटा पहुचा दिया। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध एमवी एक्ट की धारा 3/5/181,39/192,58/192,148/196,66(1)192,133/96,133/192/117,47/177,121/277,1,138(11)(12)131,207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक को मुचलके के आधार पर छोड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।