अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसही नरेश की बलवंती देवी संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दी थी कि मेरा बगलगीर मेरा बनने से रोक रहा है।शनिवार को नायब तहसीलदार चौरी चौरा अलका सिंह मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण की। यहां गली छोड़ने का विवाद था। दोनो पक्षों से बात कर समस्या का हल कराकर निर्माण शुरू कराया।इसी क्रम में ग्राम रोहा में मनभावती पत्नी दिलीप तथा ज्ञानती पत्नी ह्रदयनाथ को मकान के लिए पट्टा मिला था। ज्ञानती देवी अधिक जमीन पर कब्जा कर ली थी।जिसकी शिकायत थाना दिवस पर आई थी।मौके पर जांच में ज्ञानती द्वारा मनभावती की जमीन पर अतिक्रमण किया जाना पाया गया।जिसे अलका सिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाकर मनभावती को कब्जा दिलाया गया।