वाराणसी रोहनिया/अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम,गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में बीती रात को रोहनिया पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाइवे अखरी-रामनगर पर रात्रि गश्त कर रही थी कि इसी बीच मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक बिना नम्बर के पिकअप वाहन में सात मवेशियों को लादकर बिहार ले जाया जा रहा है पर विश्वास करते हुए बिना नम्बर के पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किये लेकिन वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा जिस पर रोहनिया पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा एक पुलिस के हाथ लगा और वाहन से पुलिस ने सात मवेशियों को बरामद कर खनाव गोशाला पर भिजवा दिया।चौकी प्रभारी अखरी सन्तोष तिवारी ने बताया कि सभी पशु गौवध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे सूचना मिलने पर घेराबंदी कर वाहन चालक राज उर्फ रामु यादव निवासी रसार थाना हड़िया जिला प्रयागराज 20 वर्ष को गिरप्तार कर लिया गया और दूसरा पशु तस्कर राजा कुरैशी निवासी चैनपुर जिला भभुआ बिहार भाग निकला।दोनो अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर एक को जेल भेज दिया गया एक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।गिरप्तार करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अखरी सन्तोष तिवारी,उप निरीक्षक कुमार गौरव सिंह,उप निरीक्षक कमल भूषण राय,उप निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी,कांस्टेबल जितेंद्र,रिशु,आशीष,धीरेंद्र रहे।फोटो*