*पाँच दिन पूर्व तहरीर देकर पीड़ित ने लगाया था न्याय की गुहार जाँच में जुटी थी पुलिस*

🔴वाराणसी -बैंक से लोन लेकर घर बनवा रहा था पीड़ित शंका होने पर एसीसी सीमेंट के अधिकारियों से जांच कराकर धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा करने वाले लोगो पर किया था कार्यवाही की माँग।प्राप्त जानकारी के अनुसार भुल्लनपुर निवासी पीड़ित अभिषेक तिवारी का कहना रहा कि मैं बैंक से लोन लेकर घर बनवा रहा था जिस दौरान मेरी मुलाकात अलाउद्दीनपुर थाना लोहता निवासी सुरेंद्र मिश्रा से हुई उन्होंने एसीसी सीमेंट प्रति बोरी 400 रुपये के हिसाब से देने की बात कही जिस पर 200 बोरी सीमेंट लेकर घर का निर्माण करवाया रहा था कि इसी बीच गत दस मई को सीमेंट के कलर को देखकर शंका हुआ कि सीमेंट नकली है जिस पर एसीसी सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों के यहाँ ऑनलाइन शिकायत व थाना रोहनिया पर प्रार्थना पत्र देकर जांचोपरांत आरोपियों पर कार्यवाही की माँग किया था जिसकी भनक लगते ही शनिवार को नकली सीमेंट देने वाले लोगो को हुई तो आनन फानन में सन्दीप दुबे उर्फ मोनू निवासी भदवर थाना रोहनिया,सुरेन्द्र मिश्रा निवासी अलाउद्दीनपुर थाना लोहता सहित अन्य दो लोगो के साथ 40 बोरी सीमेंट वाहन पर लादकर भुल्लनपुर से जाने वाले थे कि रोहनिया पुलिस पहुँच कर नकली सीमेंट से लदी वाहन सहित चार लोगों को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी है।वही पीड़ित अभिषेक तिवारी का कहना रहा कि ऑनलाइन सीमेंट जाँच के शिकायत के बाद चार पाँच अधिकारी मौके पर आकर जाँच पड़ताल कर नकली सीमेंट की पुष्टि किये और सोमवार को उसकी रिपोर्ट मिलेगी।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।