बकरीद के पहले पुलिस की सक्रियता

अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

अफवाहों से रहें सावधान

🔴वाराणसी जिले के रोहनिया इलाके में बकरीद त्योहार एवं आगामी त्योहारों को लेकर रोहनिया पुलिस के द्वारा पैदल मार्च किया गया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही साथ स्थानीय लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
रोहनिया पुलिस पैदल मार्च करते हुए
सहाबाबाद गंगापुर रोहनिया मोहनसराय आदि जगहों पर गस्त किये

किसी के द्वारा अगर धार्मिक चीजों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट या सोशल मीडिया पर किसी तरीके की ऐसा पोस्ट शेयर किया जाता है, जिससे धार्मिक आस्था को लेकर एक समुदाय का दूसरे समुदाय के लोगों के बीच टकराव पैदा होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा पहले से ही योजना बनायी गयी है।

इसके साथ ही पुलिस बकरीद त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग अपना त्यौहार बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पर किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल न करें, जिससे अनावश्यक रुप से तनाव बढ़े।

इस दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा मोहन सराय चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह एसएसआई मनोज तिवारी उप निरीक्षक अनुराग मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।