वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानवाराणसी। एसपी एडिशनल ने शनिवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। चौकी मोहनसराय थाना रोहनिया वाराणसी ग्रामीण का क्षेत्र काफी बड़ा है। जो नेशनल हाईवे से सटा हुआ हैअपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व आम जन मानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए पुलिस चौकी मोहनसराय की स्थापना कर कार्यों की शुरुआत की गई है। पुलिस चौकी मोहनसराय के अन्तर्गत कुल 11 ग्राम सभाएँ है जिसमें हरिहरपुर, घमहापुर ,नरऊर, जगतपुर ,शहाबाबाद, दरेखू ,कन्ना दाढ़ी, कनेरी, मिल्की चक, घमहापुर, बैरवन गाँव शामिल है।ग्रामीण क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए लगातार नवीन पुलिस चौकियों की स्थापना कर कार्यों की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिनों थाना चौबेपुर अंतर्गत मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी व चांदपुर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया था।
इसी क्रम में आने वाले दिनों में वाराणसी ग्रामीण में स्थित अन्य थाना क्षेत्रों में भी जनमानस की सुविधाओं/ आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, मामले के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत देखते हुए पुलिस चौकियों की स्थापना कर रहे है

इस मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी हरिनाथ भारती एसएसआई जमालुद्दीन उप निरक्षक इमरान खान उप निरक्षक अजय यादव उप निरक्षक रविकांत मल्लिक उप निरक्षक गौरव मिश्रा उप निरक्षक मनोज कोरी
कॉन्स्टेबल विशाल कॉन्स्टेबल रामाश्रय यादव दुर्गेश, मनीष ,आदि उपस्थित रहे
समस्त ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे मोहन सराय के प्रधान मनोज वर्मा युवा समाज सेवा नेता चंदन सिंह चंदेल जिला पंचायत सदस्य ललित यादव समस्त सम्मानित लोग उपस्थित रहे