संत कबीर नगर / पौली ब्लॉक क्षेत्र के रोसया बाजार में सात दिवसीय श्रीमत भगवत कथा का आज से शुभ आरम्भ हुआ जिसमें रात्रि कालीन कथा के दौरान राष्ट्रीय कथा व्यास अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पंडित रामयग पाण्डेय जी ने श्रीकृष्ण के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि किशोर अवस्था में सब कुछ माफ किया जाता है और पहलाद के बारे में वर्णन किया और नारद जी के बारे वर्णन करते हुए कहे कि किसकी तपेश्या किया जा पहले तो नारद जी ने कहा कि ब्रम्हा जी सब से पहले प्रसन्न होते हैं दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, रामचन्द्र त्रिपाठी जी जजमान जी ने कथा का वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान जजमान राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल राजकुमार जायसवाल बब्लू जायसवाल बिनय जायसवाल आनन्द जायसवाल रविन्द्र जायसवाल विशाल अभिषेक अखिलेश अंकित बेचन प्रसाद जगरनाथ सुरेन्द्र राम दरश राम शंकर राम कुमार दिलीप गुडड्न लाल दिपक घनश्याम अनरूध मिन्टू चिन्टू बिरेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे