🟥जी. पी. दुबे
  संवाददाता
9721071175

🟠बस्ती.. नवनिर्मित नगर पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष पद की लड़ाई रोमांचक हो गई है | अब जबकि चुनाव होने में मात्र 09 दिन शेष हैं | मुकाबला बीजेपी की नीलम सिंह पत्नी राणा दिनेश प्रताप सिंह,सपा की पूनम उपाध्याय पत्नी डॉ. सत्य प्रकाश उपाध्याय, बसपा की p पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता देवी पत्नी विधायक दूध राम के बीच त्रिकोणीय हो गई है | जिसे निर्दलीय विद्या देवी ( पूर्व प्रधान नगर बाजार) पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू यादव पत्नी मनोज यादव चतुष्कोणीय बनाने में लगे हैं |

कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा पत्नी गंगा प्रसाद मिश्र, सुनीता मिश्रा पत्नी दिनेश मित्र , निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला पत्नी रमेश सोनकर, नुसरत जहां, और भीम आर्मी की कमरुन्निसा भी पूरे दमखम के साथ मैदान में है |
सभी प्रत्याशी जीत के दावों के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं |
नगर बाजार के मतदाता जहां किसी के सामने मुखर होने में गुरेज कर रहे हैं वही नगर पंचायत क्षेत्र में नए जुड़े ग्राम सभा के मतदाता भी अभी चुप्पी साधे हुए हैं |
सपा प्रत्याशी पूनम उपाध्याय और उनके पति डॉक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय जहां अपने 17 सालों के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों के साथ मैदान में है, वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रही विद्या यादव पत्नी रामकृपाल यादव अपने 5 साल के बतौर प्रधान कार्यकाल एवं रामकृपाल यादव के 5 साल जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान किए गए विकास कार्यों को के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं|
बीजेपी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी राणा दिनेश प्रताप सिंह उर्फ सुड्डू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर भी काम करने के वादे को लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं |
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मंजू यादव अपने पति मनोज यादव के युवाओं के बीच लोकप्रियता और मिलनसार स्वभाव के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है |