संत कबीर नगर /दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर प्रमोद दुबे जिला निर्वाचन आयोग के दिव्यांग जनों के जिला ब्रांड एंबेसडर और दिव्यांग गरीब सेवा के अध्यक्ष के नेतृत्व में दिव्यांग जनों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रमोद दुबे ने पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से मांग की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिव्यांगों को अपनी बात कहने में परेशानी होती है इसलिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रैम्प की व्यवस्था की जाए साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि दिव्यांग एक कमजोर वर्ग में आता है इस कारण जिले के समस्त थानों में दिव्यांगों की समस्या प्राथमिकता पर सुनकर उसका निस्तारण कराया जाए पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि आप की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा । साथ ही दिव्यांग जनों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को भी जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा । इस अवसर पर प्रमोद कुमार दुबे के साथ तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।