🟥लखनऊ – राजधानी लखनऊ से मुंबई जा रहे भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सेंट्रल मेंबर करुणेश पांडेय का उरई रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत से अभिभूत श्री पांडेय ने रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही । श्री पांडेय ने कहा की मोदी सरकार कें कुशल नेतृत्व में भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं और गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दे रहा है। भारतीय रेलवे अपनी कुछ सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा कर रही है। ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों की हालत और साफ-सफाई में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है।देश-विदेश के यात्री रेलवे से यात्रा का लुत्फ उठाते हैं।श्री पांडेय ने कहा की वह अपने स्तर से रेल उपभोगताओं की सुविधाओं में और वृद्धि हेतु रेल मंत्रालय को पत्रक भेज सार्थक प्रयास करेंगे ।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विकाश शुक्ला,अजय भट्ट,दिनेश यादव,अदनान खान आदि मौजूद रहे ।