✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता 9721071175

🟥बस्ती 20 जून आईआरसीटीसी रेल मंत्रालय की वेबसाइट को हैक कर फर्जी ई-टिकट का बडे पैमाने पर अवैध व्यापार जैसे आपराधिक कृत्य कारित करने वाले माफिया व उसके रिश्तेदार सहयोगी साथियों की एक करोड़ आठ लाख बीस हजार रुपए कीमत की अवैध संपत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में थाना हरैया पुलिस व राजस्व टीम द्वारा जब्ती की गयी |

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र बस्ती के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी के आदेश दिनांक 30.05.2023 के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना हरैया के मु0अ0सं0 87/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद हामिद अशरफ पुत्र जमीरूलहसन निवासी निवासी ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, नवाई परगना नगर पश्चिम तहसील हरैया, जिला बस्ती व उसके रिश्तेदार सहयोगी साथियों के द्वारा अपराध कारित कर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति ग्राम बनकटा तप्पा नवाई की आराजी सं0 7/0. की आराजी नं0 109/0.222 हे0 का बैनामा क्रेता जमीरूल हसन पुत्र फखरूल हसन निवासी रमवापुर कला, पो. कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती 6 लाख व ग्रामम रामगढ़ उर्फ जंगल कठार तप्पा खुरियार की आराजी सं0 452ख/0 से 0.1175 हे0 का बैनामा क्रेता जमीरूलहसन पुत्र फखरूल हसन निवासी रमवापुर कला, नवाई तहसील हर्रैया, जिला बस्ती हाल पता रतास उर्फ कप्तानगंज की जमीन कीमती मूल्य 1लाख 50 हजार व ग्राम रामगढ़ उर्फ जंगल कठार तप्पा खुरियार की आराजी सं. 430/2.516 हे. में से 0.8387 हे. का बैनामा क्रेता मो. वसीम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन निवासी धुनिया टोला , पुरानी बस्ती तहसील व जिला बस्ती व जमीरूलहसन पुत्र फखरूल निवासी रमवापुर खुर्द, पो. कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती मूल्य 9लाख व रमवापुर कला नवाई की आराजी सं. 41/0.3030 हे. में से 0.101 हे. का बैनामा क्रेता जमीरूलहसन पुत्र फखरूल निवासी रमवापुर खुर्द, पो. कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती मूल्य 5लाख 70 हजार कुल सम्पत्ति मूल्य 22 लाख 20 हजार रूपये की जमीन कुर्क की गयी एवं ग्राम मनिकरपुर तप्पा नवाई की आराजी सं0 17/0.085 हे. में से 227.61 वर्ग मी.का बैनामा क्रेता मो0 हामिद अशरफ पुत्र जमीरूल हसन निवासी ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, नवाई परगना नगर पश्चिम तहसील हरैया, जिला बस्ती के नाम से क्रय की गयी जमीन कीमती 7 लाख व ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, तप्पा नवाई की आराजी सं. 390/0.395 हे.में से 0.131667 हे.का बैनामा क्रेतागण श्रीमान जैतुननिशा पत्नी जहीरूद्दीन साकिनान ईटवा कानूनगो तहसील हरैया,जिला बस्ती व श्रीमती अमीनाखातून पत्नी मो.वसीम दक्षिण दरवाजा बस्ती पुरानी बस्ती तहसील व जिला बस्ती व श्रीमती शबनम निशा पत्नी मुनीर अली सा. कटरा आईटीआई पो.- आईटीआई बस्ती तहसील व जिला बस्ती व कुलसुम पत्नी साकिर अली सा. बक्सर देवापार तहसील व जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी है, कीमती मूल्य 79 लाख कुल सम्पत्ति मूल्य रूपये 86 लाख की जमीन के सम्बन्ध में कुर्क कार्यवाही अनवरत प्रचलित है, जो अपराध कारित कर अर्जित सम्पत्ति से क्रय की गयी थी, उक्त संपत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत जप्त करने हेतु रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक हरैया द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बस्ती को प्रेषित किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदया का आदेश प्राप्त होने के उपरांत आज दिनांक 20.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक हरैया विनय कुमार पाठक,उप निरीक्षक राममणि उपाध्याय , दिलीप कुमार सोनी, हेड कांस्टेबल रामेश्वर पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश दूबे, कांस्टेबल संदीप सिंह, योगेश यादव, धन्नू यादव , महिला कांस्टेबल अंजू गौड़ एवं नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली व नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव मय राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर ग्राम गवाहों एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नियमानुसार उपरोक्त ग्रामों की सम्पत्ति कीमती 22 लाख 20 हजार रूपये की जप्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की गयी तथा अन्य शेष 86 लाख रूपये की उक्त सम्पत्तियों के सम्बन्ध में कुर्क की कार्यवाही प्रचलित है। कुल सम्पत्ति 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपये है तथा अभियुक्त हामिद अशरफ के एचडीएफसी बैंक घनसवली मुम्बई के खाता सं. 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किये जाने हेतु प्रबंधक एचडीएफसी बैंक को रिपोर्ट प्रेषित की गयी व ग्राम जसईपुर तप्पा नवाई की आराजी सं. 53/0376 हे0 में से 127.74 वर्ग मी. का बैनामा क्रेता मो. हामिद अशरफ पुत्र जमीरूल हसन निवासी रतास उर्फ कप्तानगंज तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी सम्पत्ति जिसकी मू. 9लाख 60हजार रूपये पूर्व मे विक्रय किये जाने के कारण अग्रेतर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।