ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के बैनर तले जमालपुर में हुई बैठक

🛑रंजीत कुमार विधार्थी

⭕मुंगेर: ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बंगाली दुर्गा स्थान ईस्ट कॉलोनी जमालपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान की उपस्थिति में हुई।अप्रेंटिस साथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा वर्तमान में चल रही रेलवे भर्ती प्रक्रिया मे 1 जनवरी 2019 में सीसीए का आरक्षित सीट सीसीए छात्रों से भरा जाए,और वर्तमान के भर्ती प्रक्रिया में जितने भी पेंडिंग मामले सीसीऐ छात्रों को लेकर है उसे जल्द निराकरण किया जाए।सीसीए का समायोजन प्रकिया बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अनुकूल छात्रों की संख्या कम होने पर उनका न्यूनतम प्राप्तांक को कम करके उन सभी छात्रों का संमायोजीत किया जाए। सरकार इन मांगों को पूरी करने में असमर्थ है तो सभी सीसीए छात्रों को पुराने भर्ती नियम महाप्रबंधक के अधिकार से भर्ती किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा सरकार इन बिंदुओं पर यथाशीघ्र ध्यान नहीं देगी तो हम पूरे देश के सीसीए छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड के समक्ष शांति पूर्ण प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में अवधेश कुमार, अजय चंद्रा, प्रिंस कुमार,रिचा सिंह,मिंकु कुमार,जितेंद्र कुमार,अर्जुन कुमार,अमर कुमार,अमृत कुमार सहित कई अप्रेंटिस छात्र मौजूद थे।