✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। मंगलवार को एशिया प्रसिद्ध जमालपुर रेल कारखाना के कार्य को निरीक्षण करने हेतु पूर्व रेलवे कोलकाता से चलकर मुख्य कारखाना अभियंता का आगमन हुआ। उन्होंने कंबाइंड बिल्डिंग से निरीक्षण करते हुए बीएसटीसी, कशनब, बीएलसी डब्ल्यूआरएस वन होते हुए वैगन कॉन्फ्रेंस हॉल में भी निरीक्षण किया। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन राजू ने नौ सूत्री

ज्ञापन सौंपकर जमालपुर रेल कारखाना के विकास से संबंधित मांग पत्र एवं मेमोरेंडम सौंपा। उन्होंने उनका स्वागत करते हुए जमालपुर कारखाना में वर्क लोड बढ़ाते हुए वर्षों से एक्ट अप्रेंटिस उत्तीर्ण युवाओं को कारखाना में नौकरी देने की मांग की। डीजल शेड को पूर्णरूपेण इलेक्ट्रिक शेड में परिणित करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने, जमालपुर कारखाना में डीजल शेड को इलेक्ट्रिक पीओएच में परिणीत करने, कोलकाता से पटना के बीच एकमात्र जमालपुर रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने की मांग रखी।इसके अलावा वर्षों से रोड कारखाना गेट नंबर 6 से होते हुए जुबली वेल के सभी रोड को शीघ्र बनाने, सभी रेलवे कॉलोनी के अंतर्गत रोड एवं क्वार्टर की मरम्मत, पहले से सभी सुविधाओं से युक्त जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय बनाने, रेलवे की दौलतपुर,रामपुर कॉलोनी, ईस्ट कॉलोनी में रेलकर्मी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी करने, रेलवे अस्पताल एवं पुराना माल गोदाम के परिसर में रेल प्रशासन द्वारा अपने खर्च पर दुकानों का स्टॉल बनाकर लीज पर आम जनता को उपलब्ध कराने, जमालपुर स्टेशन से लेकर जुबली वेल के रोड को चौड़ीकरण करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश रमन के साथ राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव, राकेश चौधरी, विमल कुमार तथा मंतोष कुमार मौजूद थे।