जमालपुर मुंगेर स्थानीय नया गांव में मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति के तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार “अधिवक्ता” एवं संचालन जिला मीडिया प्रभारी अध्यात्म चिंतक राजन कुमार चौरसिया ने किया। बैठक में सामाजिक एवं स्थानीय मुद्दों पर कई अहम निर्णय लिया गया। निर्णय हुआ कि यह समिति बन रहे रेलवे ओवरब्रिज में नया गांव के तरफ उतरने के लिए पूर्व की तरह सीधी का निर्माण के लिए संघर्ष करेगी। निर्णय यह भी हुआ कि आगामी 30 सितंबर को यह समिति दौलतपुर के महान शिक्षाविद् एवं पी डी स्कूल के पूर्व भूतपूर्व अध्यापक स्वर्गीय महादेव मंडल की 24 वी० पुण्य स्मृति दिवस पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। बैठक में वनभोज, पारिवारिक मिलन समारोह के मनाने एवं अन्य सामाजिक एवं संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा भी हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने कहा कि रेलवे सिनेमा हॉल के निकट जो रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा है वहां पर जमालपुर के पूर्वी क्षेत्र के पैदल यात्रियों के लिए दो-दो सीढ़ी पूर्व में बना हुआ था। जिसे रेलवे द्वारा तोड़ दिया गया है और वहां पर पुनः सिढी नहीं बनाने की साजिश चल रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके लिए यह समिति शांतिपूर्ण संघर्ष करेगी एवं सामूहिक उपवास का कार्यक्रम करेगी। बालकिशोर चौरसिया ने कहा कि अनुशासन और एकता किसी भी समिति की रीढ़ होती है। हम अपनी संगठनात्मक एकता को मजबूत करने की जरूरत है। जन जागरण दल के प्रदेश सलाहकार विजय कुमार मंडल ने कहा कि इस समिति का नाम भले ही एक जाति विशेष है, परंतु यह समिति सर्व समाज के कल्याण और आवाज उठाने का कार्य करती रहेगी। जिला मीडिया प्रभारी राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि इस समिति द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह एवं वन भोज करने का निर्णय लिया गया है। परंतु पटना के राज्य स्तरीय हाईकमान द्वारा इसकी तिथि निर्धारण के बाद ही इसे आयोजित की जाएगी। मौके पर आशीष कुमार “अधिवक्ता”, ब्रह्मदेव चौरसिया, डॉक्टर परमानंद मंडल, प्रवीण चौरसिया, इंद्रदेव मंडल, विजय कुमार मंडल, बालकिशोर चौरसिया, राजन चौरसिया, रामचंद्र मंडल, सच्चिदानंद मंडल, संतोष चौरसिया, जय प्रकाश चौरसिया, सुभाष चौरसिया, अशोक मंडल, रंजीत चौरसिया, मदन लाल मंडल, श्याम प्रसाद मंडल, अंबिका मंडल, अनिल मंडल, सुबोध कुमार, विजय चौरसिया, विद्या देवी, रंजू देवी, रेखा चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।