🔴सन्तकबीर नगर /पौली
चल रहे पवित्र सावन माह में भक्तों का शिव मंदिरों में जलाभिषेक , रुद्राभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को पौली क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्थित शिव शक्ति धाम बाबा कुबेर नाथ में एक भक्त द्वारा भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मौजूद श्रद्धालुओं को रुद्राभिषेक के महत्व को बताते हुए आचार्य प0 रामयज्ञ ने कहा कि श्रावण माह भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी महीने में समुद्र मंथन हुआ था । समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले हलाहल विष को लोगो को बचाने के लिए भगवान शिव ने विषपान किया। जिसके जलन की शांति के लिए देवताओं द्वारा भगवान का जलाभिषेक किया। इसी सावन माह में पार्वती जी तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया इस लिए श्रावण माह भगवान को विशेष प्रिय है। इस मे की गई शिव उपासना से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है। भगवन शिव का आशीर्वाद पाने के लिए लोग उनकी पूजा करते हैं और शिवलिंग पर मंत्रों का जाप करते हुए विशेष वस्तुएं अर्पित करते हैं जल की धार चढ़ाते हैं। इस प्रकार से की गई पूजन विधि जिससे शिवजी की पूजा कर सभी समस्याओं का नाश होता है उसे रुद्राभिषेक कहा जाता है। इस मौके पर यजमान राजेन्द्र जयसवाल, श्रीमती राज कुमारी, बबलु जयसवाल, रामजी जयसवाल , विशाल जयसवाल, ध्रुप सिंह, कुलदीप पाल, आत्मा प्रसाद उर्फ मिन्टू ऋषभ गुड्डन लाल लक्ष्मी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।