🔴संत कबीर नगर /पौली ब्लॉक क्षेत्र के बेल्दारी जोत स्थित बाबा वरदेश्वर नाथ शिव मंदिर पर बाबा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्त्व में दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने रुद्राभिषेक कर लोक मंगल की कामना करते हुए एक दूसरे को मिठाईया खिलाई। इसी क्रम में परा चौराहे पर बाबा खड़क पाल सिंह ने सभी लोगों को पारा चौराहे पर मिठाईयां बांटकर कर जीत कि खुशी जिहिर करते हुए ग्रामीण और पौली स्थित बाबा कंकडेश्वर नाथ मन्दिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूजा- पाठ कर लोक मंगल की कामना की। इस मौके पर
यग्गाचार्यओमप्रकाश तिवारी, संजय सिंह, निखलेश मणि त्रिपाठी,राहुल चौधरी, लाल साहब सिंह, रामअद्या सिंह,तेज बहादुर सिंह,बिर बहादुर सिंह,गुलाब सिंह, रामधीर सिंह,सोनू सिंह, भालचन्द सिंह , ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह, बिरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, त्रिलोकी सिंह,सत्यवान सिंह,बिनय सिंह,अजीत सिंह, शत्रुघ्न सिंह,खड्ग पाल, सिंह,अतुल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।