✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर नगर में साइकिल चोर उचक्कों, और ठगों का गिरोह सक्रिय रूप से घटना को अंजाम दे रहा है वही मुकामी पुलिस एक भी मामले का पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है। जिससे इन चोरों एवं ठगों के गिरोहों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को यूनियन बैंक शाखा पर नशहरा वार्ड निवासी युवक उपेंद्र पांडेय दोपहर के वक्त पासबुक प्रिंट कराने के लिए बैंक के बाहर साइकिल खड़ा करके गया था और 10 मिनट के बाद जब वह बैंक से बाहर निकला तो उसकी साइकिल गायब थी जिसके बाद वह मौके पर मौजूद दरोगा और सिपाही से भी इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस इसको शिकायत को अनसुना कर दिया। अभी एक हफ्ता पहले तहसील कार्यालय से छात्राओं की एक साइकिल शातिर चोर ने बड़े शातिर अंदाज में चुराकर सीसी कैमरे में ले जाता हुआ सामने आया था बावजूद इसके पुलिस चोर का पता नहीं लगा पाई, 3 दिन बाद जब छात्राओं ने इसकी शिकायत एसडीएम से की तो छात्राओं के मासूमियत पर मर्माहत होकर तहसील के अधिकारियों ने अपने पैसे से छात्रा को साइकिल खरीद कर दिया जिसके बाद छत्राओ के चेहरे पर रौनक लौटी। इसी तरह एक महीना पूर्व जमुनी चौराहा स्थित स्टेट बैंक के बगल से नील प्रताप पांडेय कक्षा 6 के छात्र की साइकिल को चोर उड़ा ले गए थे। 10 दिन पूर्व बस स्टेशन रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार 3 ठगों ने नोटो की गड्डी गिराकर एक वृद्ध महिला को झांसा देकर के उसके कान और नाक से सोने के गहने उतरवा लिए और उसे लेकर फरार हो गए सामान गायब होते महिला रोने और चिल्लाने लगी नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे एटीएम मशीनों पर भी ठगों का गिरोह सक्रिय रूप से आए दिन घटना को अंजाम देता रहा है लेकिन एक भी घटना का पर्दाफाश न होने से ऐसे ठगों और चोरों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग इससे नाराज होकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।