🟥विनय कुमार गुप्ता की विशेष कवरेज

🔴रुद्रपुर देवरिया
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों विधालयो पर आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा फहराया गया कोविड प्रोटोकॉल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीदों को याद किया गया।
तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने ध्वज फहराया जहा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।, विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख उषा पासवान ने झंडा रोहन किया, साथ ही श्रीमती उषा पासवान विकास खण्ड अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान,क्षेत्र के सभी शहीद सेनानियों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी और चुने हुए प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष लालमती शर्मा ने झंडा रोहण किया इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत पत्रकार स्वO नंद लाल रूंगटा, स्वO अयोध्या प्रसाद गुप्ता, स्वO संजय शाही के परिजनों को सम्मानित किया गया, जहा पर प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा,सभासद लल्लन गुप्ता,सौरभ मिश्रा, उपेन्द्र मास्टर,अजय जायसवाल,विजय यादव,सुनील श्रीवस्तब,जय रतन चौरसिया,विष्णु जायसवाल,लिपिक रामविनोद शुक्ल आदि उपस्थित रहे। एसडी एसडीएस इंटर कालेज ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में गौरीबाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद ने झंडा फहराया। बर्दगोनिया में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह के विधालय एसडीएस मेमोरियल पर भी उनके परिजनों ने झंडा फहराया। कृष्ण महिमा महाविद्यालय पर भाजपा नेता प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने झंडा फहराया, कोतवाली थाने को इस बार रंग रोगन कर गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया जहाँ पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने झंडा फहराया।
मदनपुर एकौना थाने पर भी थानाध्यक्ष ने झंडा फहराया। क्षेत्राधिकारी जिलाजीत चौधरी ने शहीदों को याद किया।रामजी सहाय महाविद्यालय, डीएन इंटर कालेज, सतासी इंटर कालेज,जनता इंटर कालेज पिपरा कक्षार, राजकुँवरी सुशीला देवी गुलाबी देवी विधालय पर भी झंडा रोहण किया गया। भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने भी झंडा रोहण कर शहीदों को पुष्प चढ़ाकर याद किया।
ग्रामीण क्षेत्र के रामलक्षन, नयरनपुर, पचलड़ी आदि स्थानों पर भी ध्वज फहराकर शहीदों को याद किया गया।