✍️ विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने झिरूआ चौकी क्षेत्र के परसा जंगल गांव से वर्दी पहने एक फर्जी दरोगा को इनोवा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली थाने पर पकड़े गये वर्दी धारी युवक से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाई नही की थी बताये गए एक और सदिग्ध की तलाश कर रही हैं।
बुधवार को झिरुआ पुलिस चौकी पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम परसा जंगल निवासी राम नगीना प्रसाद(35) पुत्र बनवारी लाल जो फर्जी दरोगा की वर्दी लगाकर अपने गांव में घूम रहा हैं और गांव में धौस जमा रहा हैं फौरन चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रवीण कुमार,हृदय नारायण उसके घर जाकर उसको पकड़ लिया और कोतवाली थाने पर ले आये बुधवार को आरोपी गाजियाबाद नंबर UP 15 Z 0071 की इनोवा गाड़ी लेकर के आता जाता था। आज भी वह उसी गाड़ी से आया था जिसे लंगड़ी देवरिया निवासी विशाल कुशवाहा पुत्र बदुराम चला रहा था। पूछताछ के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्दी पहने पकड़ा गये आरोपी ने बताया कि किसी विधाधर कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने उससे दरोगा बनाने के नाम पर उससे 90 हजार रुपये लिया था और और कुछ दिन पहले उसने वर्दी बेल्ट एक स्टार भी दिया था। और सलेमपुर गया हैं। और आज शाम को देवरिया में मिलने वाला था।