🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा। जनपद में बालू मिट्टी के अवैध खनन को लेकर रिश्वतखोरी का बोलबाला है। रिश्वत के चक्कर में पुलिसकर्मी जायज और नियमानुसार कार्य करने वाले लोगों का उत्पीड़न करते हैं। यहाँ तक कि कोई व्यक्ति अपने घर खेत से अनुमति लेकर भी कार्य करना चाहे तो भी उसका संबंधित थाना पुलिस उत्पीड़न करने से बाज नहीं आती।
इसी से तंग आकर बल्देव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतिया के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन आगरा की टीम को शिकायत की। जिस पर पुलिसकर्मी संतोष यादव को आगरा से आई एंटी करप्शन की टीम से पकड़वा दिया है।

 

 

बताया जाता है सिपाही ने जैसे ही 10 हजार रुपये लिए तभी उसको टीम ने दबोच लिया। समाचार लिखे जाने तक एंटी करप्शन की टीम बल्देव थाने में लिखा पढ़ी की कार्रवाई को अंजाम दे रही थी।