🔴*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🔴 जोन, बरेली द्वारा कछला गंगा घाट, पार्किग स्थल एवं कावड यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बदायॅू व अन्य अधिकारीगण के साथ निरीक्षण किया गया एवं कावंड यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर आने जाने वाली भीड व कानून व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायॅू सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण एवं समस्त राजपत्रित अधिकारीगण /थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों कॉंवड़ यात्रा तथा मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा आपस में भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई एवं सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित कर निम्न बिन्दुओ का पालन करने हेेतु बताया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के द्वारा आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व अन्य राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे। तदोपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
1- आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में धर्म गुरूओं / व्यापारियों / जनप्रतिनिधियों व पुलिस / आर्मी के रिटायर कर्मियों के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित कर लिया जाये एवं निरंतर संपर्क में रहा जाये।
2- निर्धारित कांवड़ यात्रा के रूट का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाये।
3- कॉंवड़ यात्रा व मोहर्रम पर्व को देखते हुये सतर्क दृष्टि रखी जाये और पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये एवं कानून व्यवस्था को देखते हुये क्यूआरटी टीम का गठन अवश्य कर लिया जाये।
4- सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपने-अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।
5- सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
6- थानों में प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाये,आईजीआरएस/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर मौके पर जाकर जॉंच कर त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
7- माफिया, टॉप 10 गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्पत्ति जब्तीकर एवं इनके विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराते हुये सजा करवाना सुनिश्चित करें।

इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेषक बरेली जोन द्वारा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण एवं समस्त राजपत्रित अधिकारीगण / थाना प्रभारियों के साथ कानून एवं षान्ति व्यवस्था के दृश्टिगत कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गष्त लावेला चौक से षुरू होकर जोगीपुरा, छःसडका, मुख्य बाजार, गंाधी ग्राउण्ड, कष्मीरी होटल होते हुये इंन्द्रा चौक तक करते हुये सुरक्षा हेतु आम जन को अष्वस्त किया गया।