🟠उमानाथ यादव

 🟥रायबरेली- जनपद के डलमऊ तहसील अंतर्गत आफताब नगर लालगंज रोड पर स्थित आग्नेय और अनायास इंटरप्राइजेज का फीता काटकर अटेवा डलमऊ के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव ने शुक्रवार को शुभारंभ किया जो कि यह ई-रिक्शा रॉकी कंपनी के द्वारा बनाया गया है और यह ई रिक्शा मजबूत एवं टिकाऊ है तथा सफर करने में लोगों को बहुत आसान है तथा उन्होंने इंटरप्राइजेज सेंटर के मालिक शिक्षक दिना नाथ वर्मा को बधाई दिया और अपने संबोधन में कहा कि ई-रिक्शा के आने से लोगों को अब सफर करने में आसान होगा और लोगों को सफर के लिए साधन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा इसी तरह से जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के डलमऊ मंत्री राजेश यादव ने कहा कि जब से ई रिक्शा सड़कों पर चलने लगे हैं तब से लोगों को साधन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है क्योंकि 10 मिनट पर ई रिक्शा मौके पर आसान तरीके से मुहैया हो जाते हैं और अनायास इंटरप्राइजेज के मालिक ने आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा सभी को प्रतिष्ठान में आने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षक संजय मोहन यादव विपिन पटेल पत्रकार उमा नाथ यादव शंकर पाल सुनील कुमार राजबहादुर यादव धीरेंद्र कुमार वीरेंद्र यादव सहित अन्य तमाम लोग मौके पर उपस्थित थे