1. डॉ शशि कांत सुमन
    मुंगेर। केयर इंडिया द्वारा राशन सहायता सह राहत सामग्री वाहन को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं सिविल सर्जन हरेन्द्र कुमार आलोक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह राहत सामग्री वाहन उन परिवारों तक पहुंचेगी। जिनकी मौत कोविड से हुई है, और जिनके बच्चे अनाथ है। इस राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए आटा, चावल, दाल, सत्तु, तेल, चीनी, मशाला, साबुन, चुड़ा, सुजी, चना, बिस्कुट, टाॅफी तथा अन्य खाद्य सामग्रियां है। जिले में 15 परिवार ऐसे है, जिनके माता पिता कोविड से मृत हुए तथा बच्चे अनाथ है। तारापुर में 02, मुंगेर में 06, खड़गपुर में 04, धरहरा में 01, बरियारपुर में 01, असरगंज में 01 है। इस अवसर पर केयर इंडिया के डिस्ट्रीक काॅडिनेटर डाॅ नीलू, डीपीएम नसीम रजी उपस्थित थे।