उमा नाथ यादव

रायबरेली जनपद के विभिन्न मार्गो में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे होने के कारण यात्रियों एवं राहगीरों को चार पहिया व दोपहिया वाहनों के अलावा पैदल चलना दुश्वार हो गया है क्योंकि बरसात के दिन होने के कारण सड़कों में बड़े-बड़े होने से लोग चोटिल हो जाते या गंभीर चोट खा जाते हैं जबकि प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि 15 सितंबर से बरसात धीमे होने का कारण सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन राय बली जनपद के डलमऊ तहसील के अंतर्गत ऊंचाहार उन्नाव मार्ग पर डलमऊ कस्बा में रायबरेली से डलमऊ व लालगंज से डलमऊ एवं डलमऊ से गदागंज मार्ग पर करीब सड़क पर दो-दो फीट के गड्ढे हो जाने के कारण अगर वाहन चालक से चूक हो जाती है तो उसमें गिरकर गंभीर रूप से चोट खा जाता या चोटिल हो जाता है जबकि लोक निर्माण विभाग अभी भी प्रदेश सरकार के निर्देशों को ठेंगा बता कर कुंभकरण नींद में सो रहा है डलमऊ से लालगंज मार्ग पर नाथ खेड़ा आफताब नगर कन्हा चांदा टीकरडिहवापर इत्यादि अस्थान एवं लालगंज की तरफ से बहाई से लेकर लालगंज तक बड़े-बड़े गड्ढे है इसी तरह से रायबरेली मार्ग पर मालियापुर फुलवारी 14 मील घुरवारा कटघर के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी जानलेवा गड्ढे यात्रियों के लिए सर दर्द बने हैं इसी तरह से गदागंज मार्ग पर मुराई बाग से लेकर पाखरौली बरारा बुजुर्ग माधवपुर इत्यादि स्थानों पर भी गड्ढे हैं