🟥अमरोहा/ हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव हरियाना में तालाब के पास साप्ताहिक बाजार व आबादी के बीच होकर जाने वाले रास्ते पर कीचड़ व गंदगी पसरी है ग्रामीणों ने डीएम सहाब से समस्या के समाधान की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी के लिए नाले की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे गांव दो भागों में ना बटे बीते दिनों हुई बरसात के बाद से बाजार में मार्ग पर काफी पानी जमा हो गया जिसमें ग्राम वासियों का निकलना मुश्किल हो गया है गौरतलब है कि इस मार्ग से खैरपुर ,कुंदरकी , इत्यादि गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है गंदगी के चलते बीमारी फैलने की भी आशंका है। समाजसेवी अब्दुल कादिर का कहना है कि गहराई साथ नाले का निर्माण हो जाने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा । जिलाधिकारी महोदय से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग अब ग्रामीणों ने की है