🔴रुद्रपुर देवरिया-पं श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में बृहस्पतिवार राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो हमेशा देश के प्रति समर्पण,सदभावना, अनुशासन,हम एक है। जैसे दायित्वों के निर्वहन के लिए तैयार करता है।जो छात्र-छात्राओं के ब्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। नियंता डॉ शारदा राय ने कहा कि शिविर में प्रयोगात्मक व बताई गई बातों को अपने जीवन मे साकार करने की जरूरत है। जिसका उद्देश्य समाज सेवा में जागरूकता व सहयोग भावना के साथ होना चाहिए विशेष शिविर के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित कर किया। जहां सरस्वती बंदना व स्वागत गीत ममता यादव व श्वेता सिंह ने प्रस्तुत कर किया प्राचार्या डॉ मृदुला मिश्रा ने सफल आयोजन व सभी आगन्तुंको के प्रति आभार जताया योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियो ने अपने अनुभव उदबोधन व संस्कृतिक माध्यमों के साथ साझा किया अंत मे सभी ने मीठा खिला कर अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दिया।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति सिंह,उप प्रबंधक मदन उपाध्याय,प्रवक्ता तुषार कान्त पाठक,ऋषिकेष यादव,राजेश सिंह,अजय साहनी,अरबिन्द मधेशिया,धर्मेंद्र पासवान,प्रतिभा द्विवेदी,आशा यादव,रेखा सिंह,सहित तनु तिवारी,सोनी निषाद,रोशनी खरवार,करिश्मा मौर्या, रजनी साहनी,कुमकुम भारती, साधना,आकांक्षा तिवारी,अनुराधा चौबे,शालिनी मिश्रा,सुचिता भारती सहित सैकड़ों शिविरार्थि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया।