✍️ संसार पाठक

🟥 मिर्ज़ापुर /चुनार – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर के तिलक रोवरक्रू एवं गार्गी रेंजर टीम के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषयक छात्र संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अशर्फीलाल ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के साथ किया । रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं जिनके ऊपर देश के चतुर्दिक विकास की संपूर्ण जिम्मेदारी है। यदि युवा हमारे विकसित एवं स्वस्थ होंगे तो हमारा देश भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। अमेरिका के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए स्वामी विवेकानंद के संबोधन में भारतीय संस्कृति का प्राण तत्व समाहित है। जिसका अनुपालन सभी को करना चाहिए । प्रो माधवी शुक्ला ने कहा कि विवेकानंद का वक्तव्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उस समय था। हम सभी लोग मानवता की ओर अग्रसर हों यही विवेकानंद की प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमएससी प्रथम सेमेस्टर के सत्येय आलोक रंजन सिंह द्वितीय स्थान बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निधि पटेल तृतीय स्थान बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी सिंह एवं सांत्वना पुरस्कार बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोवर लीडर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया । स्वागत संबोधन सड़क सुरक्षा अभियान एवं अमृत महोत्सव की संयोजिका डॉक्टर कुसुमलता ने किया । इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स की विशेष सलाहकार समिति की सदस्य डॉक्टर शेफालिकाि राय ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक के रूप में डॉ राजेश कुमार डॉक्टर कुसुमलता डॉक्टर शेफालिका राय ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।