✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रूद्रपुर देवरिया। इण्टरमीडिएट कालेज

कन्हौली के प्रांगण आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर(दिन-रात) का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महा विद्यालय के प्रबन्धक मोहन उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में स्वंयसेवको को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रमों

 

द्वारा छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न होती है। शिक्षित युवा वर्ग में नैतिक मूल्यों, देशप्रेम, परपीड़ानुभूति के अभाव की चर्चा होती है। उनकी स्थापना का प्रभावशाली उपाय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम है।समापन कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर सिंह पुरुव प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज पिपरा कछार ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्येक सदस्य सामाजिक क्षेत्र में नेतृत्व दे सके।योजना के प्रयास से धीरे धीरे छात्र छात्राओं का संस्कारयुक्त विशाल समूह तैयार हो जाएगा और उससे हमारा जीवन समृद्ध होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुजन से प्रारम्भ हुआ।सरस्वती वंदना शिल्पी विश्वकर्मा व प्रियंका वर्मा ने प्रस्तुत किया।सरस्वती गीत काजल पासवान व स्वागत गीत संजीत भारती ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में अतिथि परिचय तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत प्रधानाचार्य ने किया।कार्यक्रम में 25स्वयंसेवकों को उनके 240घण्टे के कार्यक्रमों की सराहना में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम अधिकारी सम्राट जायसवाल ने बताया कि स्वंयसेवकों ने सात दिनो में परियोजनाओं कार्यों के अन्तर्गत सामाजिक बुराई, ग्रामीण तथा स्थानीय खेलो की दशा,तूफान से क्षति व कृषि बीमा,भूमिक्षरण की रोकथाम व भूमिसुधार के कारगर ऊपायों,अधिक बृक्ष उगाने पर जोर,जनसंख्या शिक्षा व अनाज सुरक्षा तथा चूहों पर नियंत्रण,कुटीर उद्योग एवं पर्यावरण स्वच्छता, स्वस्थ्य शिक्षा,सुरक्षित पेय जल,शुलभ पार्को और पौधों की सुरक्षि पर मलिन बस्ती खोरमा में कार्य किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी पाण्डेय ने किया, संचालन सर्वेश कुमार दूबे ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, अमित यादव,विमलेश,राकेश कुमार,शाह आलम,नीलम देवी,पूजा सिंह, राम प्रसाद, राजेश शर्मा, उमंग सिंह,चन्द्रभान सिंह, दीपनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित थें।