🟥संत कबीर नगर / राष्ट्रीय सेवा योजना एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद का सप्त दिवसीय विशेष शिविर 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन समारोह आर पी एस इंटर कॉलेज के हॉल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता एचआरपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी जी ने किया । प्राचार्य ने राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित एक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व को व्यापकता में विश्लेषित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज, गोरखपुर की प्राचार्य डॉ मंजू मिश्रा एवं जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्राचार्य डॉ डीएन पांडे जी उपस्थित रहे। डॉ मंजू मिश्रा जी ने स्वयंसेवकों को समाज के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा डॉ डीएन पांडे जी ने पर्यावरण जागरूकता एवं कर्तव्यनिष्ठता के संदर्भ में अपने व्याख्यान दिए। एचआरपीजी कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ विजय कृष्ण ओझा जी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने किया। और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत राव जी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ राजेश चंद्र मिश्रा, डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ प्रताप विजय डॉक्टर, विद्याभूषण जी , अनीश, रागिनी दीक्षित, सीमा,  प्रिया, तथा कर्मचारी बंधुओं में  कार्यालय अधीक्षक वर्मा जी ,श्री सत्येंद्र मिश्र जी, श्री श्याम बहादुर पांडे जी, अष्टभुजा, धनंजय ,नीरज, अजीत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने कव्वाली ,नाटक नुक्कड़ राष्ट्रगीत ,स्वच्छता गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थ महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं में डॉली शर्मा, खुशी, आदिति, नीतू, तन्वी, शिवानी, सलोनी, आदर्श, वर्षा, आर्यन, प्रियंका, आयशा, नीरज, महिमा, रीमा, अनीता, रूपाली, श्रद्धा, प्रेम सागर इत्यादि प्रमुख थे।