🟥वाराणसी रोहनिया। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नरसड़ा ग्राम मे संचालित सात दिन के विशेष शिविर का समापन समारोह नरसड़ा ग्राम के पंचायत भवन पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि राज रतन को कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया।आगे के क्रम में स्वयंसेविका शालू सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा

योजना के सात दिन के शिविर के अपने अनुभवो को साझा किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह ने सात दिनों के विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भी बच्चों द्वारा किए गए श्रमदान एवं जागरूकता रैलीओं की सराहना की गई। अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने स्वयंसेवको को द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की एवं उनको ऐसे ही राष्ट्र सेवा में लगे रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब स्वयं सेवक समाज में जुड़ता है तो समाज से जुड़ता है तो वह समाज से सीखता और सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करता है और इस प्रक्रिया से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह प्राचार्य, प्रधान प्रतिनिधि एवं उपस्थित सभी प्राध्यापकों, स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा गुप्ता ने किया। इस इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ संतोष सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।