🟥देवरिया / राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर तथा स्वंम सेविकाओं ने चयनित ग्राम सल्लहपुर में घर-घर जाकर कोविड-19से बचने के उपायों को बताया।स्वंम सेविकाओं ने ग्रामीणों को नियमित मास्क और सेनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोकर ही भोजन करने पर जोड़ डाला।इसको अपने आदत में शामिल करने को कहा तथा कोरोना संक्रमण के भयावह ता से भी अवगत कराया, साथ ही साथ घर विस्तर, वर्तन इत्यादि को स्वच्छ, साफ रखने की अपील की। स्वंम सेविकाओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर, डॉ देवेन्द्र कुमार यादव, श्री राजेश राव,श्री मति संजू सिंह, श्री सतीश तिवारी आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया गया, प्रशिक्षण कर्ता ऋतु राज कुशवाहा ने स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया।इस अवसर पर दर्ज डॉ अमित राय, डॉ देवेन्द्र यादव, डॉ नंद किशोर तिवारी, डॉ सतेंद्र पाल, श्री अनुज पांडेय, श्री आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।