संत कबीर नगर / राष्ट्रीय सेवा योजना हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन आज दिनांक 10 मार्च 2022 को आरबीएस कॉलेज मडया संत कबीर नगर में सकुशल संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप विजय जी ने किया। डॉ प्रताप जी ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व इसकी व्यवहारिक कार्य पद्धति से स्वयंसेवकों को अवगत कराया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित भारती जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए अपने अन्य व्यावहारिक अनुभवो को साझा किया। उद्घाटन सत्र कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने किया । श्री विनय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वयं सेवकों के सामाजीकरण, अनुशासन व विशेष शिविर की कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र के प्रारंभ से पूर्व स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई तथा शिविर को सुचारू रूप से आगे जारी रखने हेतु आवश्यक सामग्रियों का प्रबंधन भी किया। कार्यक्रम की सफलता में समाजशास्त्र के सहायक शिक्षिका रागिनी दीक्षित , शिक्षक अनीश, एवं महाविद्यालय के परिचारक अजीत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उद्घाटन सत्र की सफलता हेतु कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने वाले अतिथियों , सहायक शिक्षक साथियों एवं समस्त स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं का धन्यवाद किया।