🟥वाराणसी : जगत पुर पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का तीसरा दिन योगाभ्यास के साथ शुरू हुआ, जिसमे स्वयं सेवको ने अलग अलग आसनों और मुद्राओं का अभ्यास किया ।

तदुपरांत प्रो. डॉ. अमिता श्रीवास्तव जी के संचालन में काव्य पाठ की प्रतियोगिता संपन्न हुई और स्वयं सेवकों ने विभिन्न रस की कविताओं का अनोखी शैली में पाठ किया जिसकी जज प्रो. डॉ. लक्ष्मी सिंह रही । उसके बाद प्रो. रमेश चन्द्र और प्रो. पुष्पा सिंह जी ने छात्र छात्रों को उत्साहित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया, प्रो. पुष्पा सिंह ने राष्ट्रिय सेवा योजना के चिन्ह में अंकित चक्र के मध्य 8 डंडियों के महत्त्व पर चर्चा किया और अंत में प्रो. रमेश चन्द्र जी ने काव्य पाठ के विजेताओं करन पटेल प्रथम , स्मिता पटेल द्वितीय और शिवानी विश्वकर्मा तृतीय को पुरस्कृत किया ।