🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟠मथुरा गोवर्धन – गोवर्धन सीएससी प्रभारी बिजेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में गोवर्धन सामुदायिक केंद्र की स्वास्थ विभाग टीम गोवर्धन के गांव बछगाँव पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा मगोर्रा के आसपास के गांव के लोगों का चेकअप किया गया और दवाएं वितरण की गयी जिससे ग्रामवासी और आसपास के ग्रामीणों ने कैंप का लाभ उठाया गर्भवती महिलाओं ने और स्कूली छात्र छात्राओं ने कैम्प का लाभ लिया आशा संगिनी आंगनबाड़ियों ने घर-घर जाकर मरीजों को अवगत कराया और मरीजों ने जांच कराकर कैंप का लाभ उठाया यह जानकारी गोवर्धन सीएचसी प्रभारी विजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई और कोरोना के बारे में बताया 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी और सैनिटाइज करने को कहा इस मौके पर अजय वर्मा गोवर्धन सीएससी प्रभारी बृजेंद्र सिंह सिसोदिया ,डॉक्टर भानु प्रताप, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, दीपक कुमार ,सचिन कुमार ,राजेश कुमार ,सी एच ओ आशा संगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।