🔺देवरिया। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के तत्वाधान में शुक्रवार को दीवानी न्यायालय स्थित पुरानी संघ भवन में एक बैठक आहूत की गई जिसके मुख्य अतिथि संस्थापक सदस्य एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हरेराम पांडेय ने शिरकत किया।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि आज के परिवेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु होना अतिआवश्यक है। इस संदर्भ में हम लोगों ने अपने संगठन के माध्यम से राज्य सरकार व भारत सरकार से कानून बनाने की मांग की है।
वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष गौतम नारायण पांडेय ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण को सक्रीय होकर संगठन को मजबूत करते हुए अधिवक्ता हित में कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए सदन द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को अपराह्न 3 बजे बैठक बुलाया जाना सनिश्चित किया जाता है।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा पांडेय ने समस्त पदाधिकारियों को अधिवक्ता हित में कार्य करने की अपील की।
जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय ने संगठन हित में प्रमुख दिवसों पर प्रचार प्रसार हेतु बैनर व कार्यक्रम कराने के सुझाव दिए व श्याम सुंदर सोनी ने भी संगठन की मजबूती और मीटिंग में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण को उपस्थित रहने की अपील की। बैठक का संचालन वरिष्ठ जिला महामंत्री संजय कुमार मिश्र ने किया। अंत में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने दो मिनट का मौन रखकर सैन्य प्रमुख विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर अमरेंद्र धर द्विवेदी जिला संगठन मंत्री, अंशु मिश्रा युवा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अनवर अंसारी जिला सह मीडिया प्रभारी, उर्वी श्रीवास्तव जिला महामंत्री, अखिलेश पांडेय, व्यास कुमार पांडेय जिला संयुक्त सचिव, राजेश मणि, कुंदन श्रीवास्तव जिला महामंत्री, प्रकाश तिवारी उर्फ निराला, मुस्तफा खान, विकास मणि प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे।