✍️विनय कुमार गुप्ता

🛑रुद्रपुर देवरिया। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात कर बुके व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया एवं साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालयों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर महासंघ ने बीएसए महोदया को जनपद के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं के अंतर्गत नवीन सत्र में पुस्तकों का वितरण जल्द से जल्द कराने, निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन कटौती से पूर्व स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए निस्तारण, परिवार सर्वेक्षण, वर्तमान में कृषि कार्यों में संलिप्तता के कारण छात्रों की कम उपस्थिति हेतु शिक्षक को उत्तरदाई न ठहराना।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद, अशोक तिवारी, प्रियांशु श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा,ज्ञानेश यादव, प्रमोद कुशवाहा, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि ने किया।