🟥देवरिया

रविवार को ब्लाक संसाधन केंद्र देवरिया सदर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद देवरिया के दो विकास खंडों बैतालपुर और देवरिया सदर के कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशिव प्रताप चन्द एवं मंच संचालन देवेन्द्र प्रकाश ने किया।
देवरिया सदर इकाई के संयोजक श्री सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं सह-संयोजक सगीर अहमद खान तथा श्री राघवेंद्र कुमार मनोनीत किए गए।

 

बैतालपुर ब्लाक की इकाई के संयोजक श्री संजय पांडेय एवं सह-संयोजक श्री सतीश चंद, श्री अनुज कुमार पांडे, श्री राघवेंद्र सिंह मनोनीत किए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद देवरिया के संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद ने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हित में सतत कार्य कर रहा है एवं विभिन्न ब्लाकों की इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान महासंघ की प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षक संगठनों में लोकतंत्र के अभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संगठन लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करे।
इस अवसर पर महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधि विवेक मिश्रा ने वर्तमान समय में सक्रिय अन्य शिक्षक संगठनों के बावजूद शिक्षकों के अनवरत उत्पीड़न पर विशद प्रकाश डाला और इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
अशोक साहनी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक हितों के साथ ही बच्चों के गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि मानता है।
देवरिया सदर ब्लाक के संयोजक श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए शिक्षक समस्याओं के प्रति सजग रहकर उसके निदान हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प व्यक्त किया।
बैतालपुर ब्लाक के संयोजक श्री संजय पांडे ने कहा कि मैं शिक्षक नेता के बजाय शिक्षकों के सेवक के रूप में कार्य करते हुए महासंघ द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करुंगा।
कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम को सफल बनाने एवं प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में अशोक तिवारी, विवेक मिश्रा, विपिन दुबे, ज्ञानेश यादव, शशांक मिश्रा, आशुतोष नाथ तिवारी, प्रमोद कुशवाहा, मधु मिश्रा, संयुक्ता पांडे,आशुतोष चतुर्वेदी,पूजा गोंड, नीलम, प्रियंका, रितु, अनुश्री, बृजेश द्विवेदी, धर्मेंद्र मिश्र, शैलेश सिंह, शशिभूषण चौबे, रुपेश
एहसासनुलहक, अशोक साहनी, वागीश दत्त मिश्रा, रश्मि
, सुरेंद्र यादव,मुन्ना अंसारी ,राजन पासवान, रजनीकांत त्रिपाठी ,अभिषेक जायसवाल, अभयेन्द्र कुमार, राम बहादुर सिंह , राधारमण शाही, ज्ञान सिंह, आशुतोष मिश्र अमन, रामप्रताप सिंह, प्रवीण यादव,सुनील यादव, आदित्य यादव ,निखिल यादव, आशुतोष सिंह, प्रियांशु श्रीवास्तव, अतुल कुमार, नवनीत कुमार, अविनाश मणि त्रिपाठी, पुनीत कुमार ,सौरभ मिश्र , आशीष, अनुराग भारद्वाज, अमित गुप्ता वेद प्रकाश चौरसिया, राजीव कुमार सिंह रवि नारायण शर्मा, शिखर त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।