गोरखपुर / दिनांक 25-01-2022 मदरसा अरबिया सईदुल उलूम एकमा डिपो लक्ष्मीपुर महाराजगंज के शिक्षकों/ कर्मचारियों/समिति के सदस्यगण द्वारा “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के माैके पर पूर्वान्ह 11:00 बजे कोविड-गाइड लाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए यह शपथ लिया गया।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए. यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,
,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना , सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”